Tose Nainaa Milaai Ke | 25 Sep EP 380 |Upcoming Twist | नर्स ने हंसिनी किया खुलासा | Dangal TV

2024-09-25 31

आज के "तोसे नैना मिलाई के" एपिसोड में कुछ रोमांचक होगा। कुहू नर्स के साथ है और बिजली चली जाती है। डॉक्टर कहते हैं कि बिना बिजली के नर्स को ज़िंदा रखना मुश्किल होगा। राजीव इन्वर्टर की मदद से स्थिति संभालने की कोशिश करता है, लेकिन हंसिनी और खुशबू नर्स को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती हैं। उन्होंने जानबूझकर बिजली का तार काट दिया। राजीव बहुत तनाव में है क्योंकि नर्स उससे कुछ खास बात करना चाहती है। राजीव ने सुन लिया कि नर्स बच्चों के बारे में कुछ कह रही थी और वह बच्चों को लेकर चिंता में है। बाद में जब बिजली लौटती है, नर्स अचानक हंसिनी पर उंगली उठाती है, जिससे राजीव और हंसिनी दोनों हैरान हो जाते हैं। अब देखना होगा कि परिवार इस पर कैसी प्रतिक्रिया देता है।
#तोसेनैनामिलाईके #ToseNainaaMilaaikenewshow #manoranjannews #dangaltv #entertainment #tvshowepisode #dangaltvchannel #dangaltvserial #episode378 #tosenainaamilaaike #rajveer #kuhu #manoranjannews #fullepisode

Videos similaires